Home Rajasthan जानें राजस्थान चुनाव में उम्मीदवारों का घटता-बढ़ता ग्राफ

जानें राजस्थान चुनाव में उम्मीदवारों का घटता-बढ़ता ग्राफ

0

राजस्थान में 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिय प्रचार का दौर अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है. प्रदेश की 200 सीटों पर हो रहे इस चुनाव के लिए पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा और नामांकन भरने के साथ जो प्रचार शुरू हुआ था, वो अब चुनाव से 2 दिन पहले ही जाकर रुकेगा. इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 2294 प्रत्याशी विभिन्न सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे है जिसमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 189 है.

निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 3293 लोगों ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव लड़ने के लिए अपने नाम दिए थे जिनमें से जांच के बाद 2873 उम्मीदवार ही बचे थे. इनमे से 579 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए थे और अब 2294 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला राज्य  के 4.7 करोड़ से अधिक मतदाताओं द्वारा 7 दिसम्बर को ईवीएम में बंद होगा जिसका परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित होगा.

वर्ष प्रत्याशियों की संख्या वर्ष प्रत्याशियों की संख्या
1952 757 1985 1485
1957 653 1990 3088
1962 890 1993 2451
1967 892 1998 1439
1972 875 2003 1541
1977 1146 2008 2194
1980 1406 2013 2087

 

इस तरह देखा जाए तो राज्य में 1990 के चुनाव में सबसे ज्यादा 3088 प्रत्याशी थे जबकि 1957 के चुनाव में सबसे कम 653 प्रत्याशी खड़े हुए थे.

अगर वर्त्तमान चुनाव की बात करें तो भाजपा ने सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है जबकि कांग्रेस ने 195 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये है. वहीं अगर अन्य पार्टियों की बात करें तो बसपा 190 सीटों पर, आम आदमी पार्टी 143 सीटों पर, राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी 58 सीटों पर और भारत वाहिनी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version