देश के पूर्व प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के लिए फिर से विवाद खडे़ हो गए है। इस फिल्म के लिए मुजफ्फरपुर की कोर्ट में याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने मामला दर्ज कराया है।
फिल्म को लेकर आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपमानित किया गया है। इस मामले में याचिकाकर्ता ने अभिनेता अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, फिल्म के निर्माता और निर्देशक समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने कहा है कि इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपेयी, लालू प्रसाद यादव और मायावती को अपमानित और उनकी छवि को खराब किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मनिस्टिर ट्रेलर लॉन्च के साथ ही विवादों में फंस गई है। इतना ही नहीं फिल्म के कंटेंट पर महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने सवाल उठाए थे और उन्होंने फिल्म की स्पेशन स्क्रीनिंग की मांग की थी, साथ ही फिल्म से विवादित दृश्य हटाने की भी मांग की है। हालांकि इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की अलीगढ़ यूनिट ने विवाद को देखते हुए अनुपम खेर और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरश् की टीम के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।