जयपुर राेड स्थित होटल मकराना राज में रात 2 बजे होटल स्टाफ को लाठी-डंडों से पीटने के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी गिरधर और आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार बिश्नोई की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। हालांकि गेगल थाने में मामला ‘अज्ञात’ लोगों के खिलाफ ही दर्ज है लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपी चिह्नित हो चुके हैं।
अधिकारियों पर होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई
आरोपियों में से आईएएस-आईपीएस समेत 8 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ मामले की जांच कर रहे हैं। बुधवार काे सीओ मनीष बड़गुर्जर अपनी टीम के साथ दिनभर हाेटल स्टाफ से पूछताछ करते और फुटेज खंगालते रहे। पुलिस का कहना है कि फुटेज देखने पर आरोपियों की पहचान हुई है। सभी के खिलाफ सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।