सीजीएसटी कमिश्नर सुमित कुमार यादव ने अलवर कमिश्नरेट की ली समीक्षा बैठक

सीजीएसटी कमिश्नर सुमित कुमार यादव ने अलवर कमिश्नरेट की राजस्व वसूली की समीक्षा की। अगस्त 2024 तक की वसूली पर संतोष व्यक्त किया और आगामी अभियानों की योजना पर चर्चा की।

सीजीएसटी कमिश्नर सुमित कुमार यादव ने अलवर कमिश्नरेट के मुख्यालय और सभी सात संभाग अधिकारियों के साथ अगस्त 2024 तक की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अपर आयुक्त नरेश सैनी और महेश चंद भारद्वाज के अलावा अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर, और सीकर के सभी सात संभागों के असिस्टेंट कमिश्नर, अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा

इस तीसरी रिव्यू मीटिंग में राजस्व वसूली, कर अपवंचना, न्याय निर्णय, रिटर्न्स की स्क्रूटनी, एरियर वसूली और करदाताओं की समस्याओं के शीघ्र निदान पर विस्तार से चर्चा की गई। यादव ने बताया कि “उन्नति की ओर” नामक एक नए अभियान की शुरुआत करने के संकेत दिए, जो करदाताओं, ट्रेड/टैक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन/संघटनाओं के साथ बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए एक अभिनव प्रयोग होगा।

राजस्व वसूली पर संतोष

यादव ने अगस्त 2024 तक 2376 करोड़ रुपए की जीएसटी राजस्व वसूली पर संतोष व्यक्त किया, जो कि पिछले साल अगस्त 2023 तक के राजस्व से 443 करोड़ रुपए अधिक है। उन्होंने भविष्य में अधिक से अधिक राजस्व वसूली के प्रयास करने और करदाताओं की दैनिक समस्याओं, सिस्टम संबंधी मुद्दों और अन्य समस्याओं के त्वरित निदान के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

जीएसटी चोरी की सूचना के लिए विभाग ने हॉटलाइन नंबर किया जारी

अलवर कमिश्नरेट में अलवर, तिजारा-भिवाड़ी, बहरोर, खैरथल, भरतपुर, धोलपुर, डीग, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, सीकर, झुंझुनू, और नीम का थाना के 13 जिले शामिल हैं, जिनमें 7 डिवीजन और 35 रेंज हैं। हाल ही में कोटपुतली को भी अलवर कमिश्नरेट में जयपुर से ट्रांसफर किया गया है। हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और एनसीआर की सीमाओं से जुड़े होने और बड़े औद्योगिक क्षेत्रों के कारण, अलवर सीजीएसटी महत्वपूर्ण और संवेदनशील आयुक्तालय है। जीएसटी चोरी की सूचना के लिए विभाग ने हॉटलाइन नंबर 0141-222003 जारी किया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img