राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात शराब से भरी एक बोलेरो कार को जप्त कर हरियाणा निर्मित शराब का जखीरा पकड़ा है. मुखबीर द्वारा सूचना मिली की चतरपुरा की ओर एक बोलेरो कार में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चतरपुरा गांव की ओर रवाना हुई. आगे तेज रफ्तार में एक बोलेरो कार जा रही थी.
पुलिस ने कार का पीछा किया. इस दौरान तस्करों का संतुलन बिगड़ गया. बोलेरो कार खेत में कूद गई वही आरोपी मौके से फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के इलाके के लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने कार की जांच की तो हरियाणा निर्मित शराब की पेटियां भरी मिली. इसी दौरान ग्रामीणों की मदद से कार को खेत से बाहर निकाल कर थाने में ले आई. पुलिस कार नंबरों के आधार पर कार मालिक की तलाश कर रही है. कार मालिक की पहचान के बाद ही शराब तस्कर के बारे में जानकारी मिल पायेगी. हरमाड़ा पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.