धर्म के नाम पर राजनीति को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा ऐसे प्रचार करती है जैसे केवल वो ही हिन्दू की बात करते हैं और कोई नहीं करता है। उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्मों के लोग अपने- अपने धर्म का पालन करते हैं, लेकिन भाजपा ने धर्म की मार्केटिंग कर ली और हमें बदनाम करने का काम किया।
मुझे प्रधानमंत्री को जवाब देने की आवश्यकता नहीं -गहलोत
गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने गायों के लिए सबसे अधिक अनुदान दिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो अजमेर में आरोप लगाए थे, मुझे उसका जवाब देने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि देश के अर्थशास्त्री जवाब दे चुके हैं। हमारी सरकार का वित्तीय प्रबंधन शानदार है.