जयपुर। शीतलहर के चलते समेकित बाल सेवाएं विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों की 15 जनवरी तक छुट्टियां कर दी है। इसके आदेश आईसीडीएस निदेशक रामावतार मीणा ने जारी कर दिए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में ठंड का प्रकोप है। शीत लहर से बच्चे प्रभावित नहीं हो इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 साल के बच्चों के लिए छुट्टियां कर दी गई है ।
अन्य गतिविधियां रहेगी जारी
आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलने वाली गतिविधियां यथावत जारी रहेगी। जिसमें टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण सहित अन्य गतिविधियां जारी रहेगी। इसके आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
स्कूलों में पहले ही छुट्टियों के आदेश
शीतलहर के चलते प्रदेश की स्कूलों में छुट्टियों के लिए पहले ही कलेक्टर को अधिकृत किया जा चुका है। शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर अपने जिले में छुट्टियों के आदेश जारी कर रहे हैं।