कोरियोग्राफर फराह खान को पसंद आई जयपुर चौपटी

राजस्थान आवासन मंडल का चौपाटी कांसेप्ट वालीवुड सितारों को लुभा रहा है। जयपुर दौर पर आई मशहुर कोरियोग्राफर फराह खान को मानसरोवर चौपाटी ने लुभाया। फराह खान ने मानसरोवर चौपाटी के विजिट के दौरान स्ट्रीट फूड और जयपुर के लजीज व्यजनों का लुत्फ उठाया।

खाने के शौकिनों का नया अड्डा

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाई गई चौपाटी ना केवल आमजन को लुभा रही है, वहीं सेलिब्रिटीज को भी रास आने लगी है। शनिवार को मानसरोवर स्थित चौपाटी पर मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान ने विजिट की और स्ट्रीट फूड का लुफ्त उठाया। उन्होंने कहा कि देशभर में किसी सरकारी संस्था द्वारा इस तरह का नवाचार नहीं देखने को मिला। नागरिकों के लिए शुरू किया गया यह प्रयोग वाकई सराहनीय है।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को किया फोन

फराह खान ने चौपाटी से ही आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को फोन करके इस नवाचार के लिए बधाई दी। चौपाटी के गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड को भी सराहा। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरीके के प्रयोग अन्य राज्यों की सरकारें भी करें तो बड़ी फूड चेन कंपनी भी देखती रह जाएंगी। बड़ी संख्या में लोग भी फराह खान के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में नागरिकों के आसपास के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड व मनोरंजन उपलब्ध कराने के जयपुर के प्रताप नगर और मानसरोवर में चौपाटी जैसा नवाचार किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img