स्वच्छता दौड़-2023 का आयोजन, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के साथ दौड़ा जयपुर

ग्रेटर नगर निगम की स्वच्छता दौड़ में जोश-उत्साह से लबरेज हजारों कदमों ने शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए दौड़ लगाई। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता दौड़ की शुरूआत की। सार्वजनिक स्थानों पर फैले कचरे को डस्टबिन में डालते हुए ग्रेटर निगम को फोटो भेजने वाले युवाओं को महापौर की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

जयपुर रहे साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर

जयपुर शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम, नूपुर संस्थान, अमर जैन हॉस्पिटल डब्ल्यू.एच.सी. वैशाली नगर के संयुक्त रूप से आयोजित स्वच्छता दौड़ में मंगलवार को हजारों रनर्स ने जोश-उत्साह से दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि गुलाबी नगर की सुबह उस समय और खुशनुमा बन गई जब हजारों रनर्स जिसमें युवा, बडे़-बुजुर्ग, ग्रेटर निगम के साथ दौड़ते कदमों का उत्सव मानते हुए जयपुर की धड़कन बनकर स्वच्छता के लिए दौड़े।

दिलवाई गई शपथ

ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता दौड़ में दौड़ने आए हजारों रनर्स को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कहा कि हम सब मिलकर शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में हमेशा सहयोग करेंगे। महापौर ने मंच से युवा शक्ति से आह्वान किया कि सार्वजनिक स्थानों पर फैले कचरे को डस्टबिन में डालते हुए के साथ फोटो ग्रेटर नगर निगम एवं स्वयं महापौर सोशल मीडिया पर भेजने वाले युवाओं को किया जायेगा सम्मान। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर बताया कि जयपुर शहरवासियों में स्वच्छता की जागरूकता एवं सहभागिता करने के लिए स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी आयु वर्गों के पुरूष, महिला और बच्चों ने भाग लेकर शहर को स्वच्छ एवं स्वयं को स्वस्थ रखने का दिखाया जज्बा। उन्होंने बताया कि जयपुरवासी दौड़ेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ्य रहेंगे तो वे अपने आस-पास के वातावरण एवं जगह को स्वच्छ बनायेंगे। इसी भावना के लिए इस ‘स्वच्छता दौड़’ का आयोजन किया गया।

21 हजार रुपए का इनाम

स्वच्छता दौड़ में प्रथम स्थान पर असलम शेख, द्वितीय स्थान पर मनीष यादव एवं तृतीय स्थान पर दिनेश गुर्जर आने वाले विजेताओं को 21 हजार, 11 हजार एवं 5100 रूपये का चैक देकर सम्मानित किया गया। दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और अमर जैन हॉस्पिटल की तरफ से 30 हजार का हैल्थ बाउचर दिया गया।
स्वच्छता दौड़ को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग मंचो पर नई भोर संस्था (ट्रांसजेंडर), राजस्थान हिप हॉप सेन्टर, ओ.आर.वाय.एक्स (जुंबा एवं अन्य), अक्षय पात्र की ओर से हरे कृष्णा कीर्तन, द गिटारा बैण्ड एवं हुनर गांव की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

स्वच्छता दौड़ में नगर निगम के जोन उपायुक्त मुकेश कुमार, ममता नागर, महेश चन्द्र मान, समिति अध्यक्ष रमेश चन्द सैनी, रामकिशोर प्रजापत, प्रवीण यादव, पारस जैन, अजय चौहान, रामस्वरूप मीना, शंकर शर्मा, विकास बारेठ, अरूण शर्मा, पार्षद प्रियंका अग्रवाल, सुमेर सिंह जोधा, रामप्रसाद शर्मा, राजेश नाथावत, भंवर मालाकार, आशीष परेवा, नवल किशोर धनवाड़िया, शिवराज गुर्जर, आरजे कार्तिक सहित निगम के स्वच्छता सैनिक, कार्मिकों सहित हजारों रनर्स, शहरवासी शामिल हुए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img