राजस्थान का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेंगे सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान सरकार के बजट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 23 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सचिवालय से लेकर सत्ता के गलियारों तक राजस्थान के बजट की गहमागहमी है।

चुनावी बजट से उम्मीदें बड़ी

इस बार के बजट से उम्मीदें भी बड़ी है। इसकी वजह चुनावी वर्ष का बजट होना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी बजट को युवा और विद्यार्थियों को समर्पित कर चुके हैं। इसके बावजूद सभी सेक्टर की ख्वाहिशें बजट में पूरी होने की उम्मीद है। चुनावी बजट में सरकारी कार्मिकों के साथ महिलाओं और युवाओं को साधने की तैयारी है।

राजस्थान बजट का आकार 2.65 लाख करोड़ के पार

सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी बजट राजस्थान का सबसे बड़ा बजट होगा। इसका आकार 2,65,500 करोड रुपए के करीब होगा। राजस्थान का बजट दुनिया के 40 देशों के बजट से भी ज्यादा बड़ा होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछला बजट मार्च 2022 में बजट पेश किया था। इस बार माना जा रहा है कि बजट फरवरी में पेश होगा। पिछले बजट का कुल राजस्व 2,14,927 था। इस बजट की तुलना में सरकार ने 2,38,465 करोड रुपए खर्च का अनुमान तय किया है।

बजट की तैयारियां पूरी

राजस्थान बजट को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभिन्न वर्गों के साथ संवाद कर चुके हैं। उद्यमियों, कारोबारियों, एनजीओ के संगठनों और महिलाओं से सुझाव दिए जा चुके हैं। जिलेवार सुझाव के अलावा सचिवालय में भी महत्वपूर्ण बैठकें बजट को लेकर हो चुकी है। बजट को लेकर 70 हजार से अधिक सुझाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वित्त विभाग को मिल चुके है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img