शरद पुरोहित,जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने दो दिवसीय भरतपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान जिलेभर से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने बिजली से जुड़ी समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई।
बिजली अधिकारी को फटकार
बुजुर्ग की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारी से कहा, “यह बुजुर्ग व्यक्ति 100 रुपये खर्च करके यहां आया है, किराया देकर आया है, लाइन में लग रहा है, धक्के खा रहा है। ऐसी छोटी समस्या का समाधान आप नहीं कर सकते? आपको संवेदनशील होकर जनता की समस्याओं को हल करना चाहिए, क्योंकि जनता की वजह से ही आपको रोजगार मिला है।”
अधिकारियों को संवेदनशीलता की हिदायत
मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई के दौरान बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि वह जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और समय पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि हर छोटी समस्या लोगों के लिए बड़ी होती है, और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना अधिकारियों का कर्तव्य है।
कलेक्टर और SDM को निर्देश
सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कलेक्टर और SDM को भी निर्देश दिए हैं कि वह ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से सुनें और त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह समस्याएं छोटी हो सकती हैं, लेकिन जिन लोगों की ये समस्याएं हैं, उनके लिए यह बड़ी होती हैं।”
SI भर्ती पर कमेटी की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने SI भर्ती के सवाल पर कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।