देशभर के विधायकों के सामने CM गहलोत ने उठाया हॉर्स ट्रेडिंग का मुद्दा, कहा- चुनी हुई सरकारें गिराने की गलत परम्परा बन चुकी है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर के विधायकों के बीच हॉर्स ट्रेडिंग और दलबदल का मामला उठाकर इशारों इशारों में बीजेपी पर हमला बोला. मुंबई में 15 से 17 जून तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए CM गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में होर्स ट्रेडिंग के माध्यम से चुनी हुई सरकारें गिराने की गलत परम्परा बन चुकी है.यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है.

पार्टी के प्रति निष्ठा और सर्मपण बनाये

मुख्यमंत्री ने सभी दलों के विधायकों व प्रमुख नेताओं के बीच जोरदार तरीके से हॉर्स ट्रेडिंग का मुदा उठाया.मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में होर्स ट्रेडिंग के माध्यम से चुनी हुई सरकारें गिराने की गलत परम्परा बन चुकी है.यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है.उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे किसी भी कीमत पर दल बदल न करें और अपनी पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और सर्मपण बनाये रखें.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img