CM गहलोत ने लिया बड़ा निर्णय, 3 शहरों में खुलेंगे साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर; 45 सरकारी स्कूलों में खुलेगा कृषि संकाय

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में जयपुर, जोधपुर एवं कोटा मेडिकल कॉलेजों में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर स्थापित किए जाने की घोषणा की थी. सीएम ने अब इसके लिए आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरणों के क्रय करने की मंजूरी प्रदान की है. इसके साथ ही विभिन्न जिलों के 45 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिससे इन विद्यालयों में कृषि व्याख्याता के नये 45 पद सृजित किए जाने है.

मेडिकल कॉलेजों में बनेंग साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर

एक तरफ यह सेंटर चिकित्सा महाविद्यालय, चिकित्सालय में उपलब्ध स्थान पर संचालित किए जाएंगे. प्रत्येक संस्थान के लिए 3 क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, 6 काउंसलर्स, 4 वार्ड बॉय, सिक्योरिटी गार्ड, अटेंडेण्ट तथा 2 मशीन विद मैन की सेवाएं अनुबंध पर लेने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है.

कृषि व्याख्याता के नये 45 पद होंगे सृजित

वहीं दूसरी ओर, प्रति विद्यालय कृषि व्याख्याता का एक पद सृजित किया जाएगा. सीएम गहलोत ने बजट वर्ष 2021-22 में राज्य के विज्ञान संकाय वाले 600 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा की क्रियान्विति में 525 विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जाकर कृषि व्याख्याता के 525 पद पूर्व में ही सृजित किए जा चुके हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img