CM गहलोत ने लिया बड़ा निर्णय, 3 शहरों में खुलेंगे साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर; 45 सरकारी स्कूलों में खुलेगा कृषि संकाय

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में जयपुर, जोधपुर एवं कोटा मेडिकल कॉलेजों में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर स्थापित किए जाने की घोषणा की थी. सीएम ने अब इसके लिए आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरणों के क्रय करने की मंजूरी प्रदान की है. इसके साथ ही विभिन्न जिलों के 45 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिससे इन विद्यालयों में कृषि व्याख्याता के नये 45 पद सृजित किए जाने है.

मेडिकल कॉलेजों में बनेंग साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर

एक तरफ यह सेंटर चिकित्सा महाविद्यालय, चिकित्सालय में उपलब्ध स्थान पर संचालित किए जाएंगे. प्रत्येक संस्थान के लिए 3 क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, 6 काउंसलर्स, 4 वार्ड बॉय, सिक्योरिटी गार्ड, अटेंडेण्ट तथा 2 मशीन विद मैन की सेवाएं अनुबंध पर लेने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है.

कृषि व्याख्याता के नये 45 पद होंगे सृजित

वहीं दूसरी ओर, प्रति विद्यालय कृषि व्याख्याता का एक पद सृजित किया जाएगा. सीएम गहलोत ने बजट वर्ष 2021-22 में राज्य के विज्ञान संकाय वाले 600 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा की क्रियान्विति में 525 विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जाकर कृषि व्याख्याता के 525 पद पूर्व में ही सृजित किए जा चुके हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img