चौक टीम जयपुर। राजस्थान में चुनावी पहल तेजी से चल रही है. इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भरतपुर जयपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, सीएम करीब 10:30 बजे जयपुर से रवाना होकर भरतपुर पहुंचेंगे और करीब 11:30 बजे भरतपुर के कुम्हेर में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
इसी के तहत आयोजित शिविर का भी अवलोकन करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान महंगाई राहत शिविर का अवलोकन भी करेंगे जिसके बाद वे जनता से भी रूबरू होंगे।
उदयपुर दौरे पर भी जा सकते है गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 26 जून को उदयपुर का कार्यक्रम भी बन रहा है. मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम अभी नहीं आया लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. गहलोत नए बने सलूंबर जिला मुख्यालय से लेकर उदयपुर में कार्यक्रमों में भाग ले सकते है ।