Home Politics मुख्यमंत्री आवास में मिला खतरनाक कोबरा, रेस्क्यू टीम ने झालाना की पहाड़ियों...

मुख्यमंत्री आवास में मिला खतरनाक कोबरा, रेस्क्यू टीम ने झालाना की पहाड़ियों में छोड़ा

सीएम हाउस के पास स्पेक्टिकल कोबरा सांप मिला। रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़कर झालाना पहाड़ियों में सुरक्षित छोड़ा। यह सांप बेहद जहरीला और खतरनाक होता है।

0

शरद पुरोहित, जयपुर। सीएम हाउस के गेट नंबर 8 के पास सुरक्षा कर्मियों को अचानक पौधों के बीच एक खतरनाक कोबरा सांप नजर आया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना दी और सांप को भगाने का प्रयास किया, जिसके बाद कोबरा पास की झाड़ियों में छिप गया।

रेस्क्यू टीम ने किया सांप को सुरक्षित रिहा

मामला शुक्रवार देर रात का है, जब सांप के दिखने पर उसे पकड़ने के लिए गैर सरकारी संगठन “होप एंड बियॉन्ड” के प्रशिक्षित विशेषज्ञों को बुलाया गया। उन्होंने कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और रेस्क्यू करने के बाद उसे झालाना की पहाड़ियों में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम के अनुसार, कोबरा बेहद जहरीला था और उसे संभालते समय विशेष सावधानी बरती गई।

स्पेक्टिकल कोबरा: सबसे खतरनाक सांप

CM हाउस में मिला स्पेक्टिकल कोबरा सांप सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक है। इसे “नाग” भी कहा जाता है और यह मोटा तथा काले रंग का होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, स्पेक्टिकल कोबरा बेहद जहरीला होता है और इसके काटने से मनुष्य की मौत भी हो सकती है। यह सांप लगभग 16 घंटे सोता है और इसकी आंखों पर पलकें नहीं होती हैं, जिससे यह लगातार सतर्क रहता है।

पहले भी दिख चुका है सीएम हाउस में सांप

यह पहली बार नहीं है जब सीएम हाउस में सांप देखा गया हो। इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री आवास पर लगे पेड़-पौधों में सांप नजर आ चुके हैं। हालांकि, अभी तक किसी व्यक्ति के सांप काटने की घटना सामने नहीं आई है।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version