लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने राजनीति में एक नई मिसाल कायम की है। स्वास्थय ठीक नहीं होने के बावजूद परिकर नए साल के पहले दिन मंगलवार को सचिवालय पहुंचे। बता दें कि बीमारी के कारण वे लंबे समय से सचिवालय नहीं आ पा रहे थे। अंतिम बार वे साल 2018 के अगस्त महीने में कार्यालय आए थे।
मीडियारिपोर्ट्स की मानें तो परिकर सुबह 11 बजे सचिवालय पहुंचे। उन्होंने ड्रिप लगाया हुआ था। एक लंबे वक्त के बाद कार्यालय पहुंचे परिकर का बीजेपी समर्थकों ने स्वागत किया। गौरतलब है कि परिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे है। जिसका उपचार चल रहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी परिकर ने गोवा में बन रहे 2 पुलों का निरीक्षण किया था। उस समय भी उनकी नाक में ड्रिप लगी हुई थी। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी।