जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने महाराष्ट्र कैडर के IPS मनीष कुमार से शादी कर ली है। रिया और मनीष की पहली मुलाकात मसूरी अकादमी में हुई थी। दोस्ती और प्यार के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। इस साल अप्रैल में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी ।
IPS मनीष कुमार का कैडर राजस्थान किया
कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि दोनों 2021 बैच के ऑफिसर हैं। रिया फिलहाल असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर अलवर जिले में पोस्टेड हैं। IPS मनीष कुमार महाराष्ट्र कैडर के ऑफिसर हैं। शादी के बाद मनीष का कैडर भी राजस्थान कर दिया गया है। जल्द ही दोनों की ओर से जयपुर में रिसेप्शन दिया जाएगा।
बता दे की IPS मनीष कुमार मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। बीटेक के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन है। मनीष कुमार को पहली पोस्टिंग उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) में मिली थी।