राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ चुनाव की शुरुआती तैयारी को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान प्रदेश की निर्वाचन आयोग की टीम ने बताया कि चुनाव आयोग के पास पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं। इन मशीनों की फर्स्ट लेवल चेक की जा चुकी है।
युवाओ को मतदान प्रक्रिया से कराया अवगत
वर्तमान में ईवीएम जागरूकता अभियान भी संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारियों ने कानून व्यवस्था, चुनाव व्यय पर्यवेक्षण की व्यवस्थाएं, मतदाता पंजीकरण, मतदान केन्दों में उपलब्ध सुविधाएं, ईवीमए तथा वीवीपैट मशीनों के भंडारण एवं सुरक्षा इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।