Home Rajasthan चुनावी जंग में बिजली खरीद घोटाले का आरोप!

चुनावी जंग में बिजली खरीद घोटाले का आरोप!

0

राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता राज्य में सरकार बनाने के लिए अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है लेकिन अपने भाषणों में एक दुसरे पर आरोप भी लगा रहे है. ऐसे में अब कांग्रेस ने सत्ताधीन भाजपा पर राज्य में बिजली खरीद के नाम पर छह हजार करोड़ रूपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई एक वार्ता में कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने 5 साल में अपने तीन करीबी मित्रों से करीब 26 हजार करोड़ रूपये की बिजली खरीदी है. इसमें राजस्थान वेस्ट पॉवर लिमिटेड से 1141 करोड़, अदानी पॉवर से 11934 करोड़ और कोस्टल गुजरात कम्पनी से 2875 करोड़ रूपये की बिजली खरीदी गई है.

https://thefirepost.com/2018/12/01/nobody-can-remove-bjp-government-in-rajasthan-says-amit-shah/

तय कीमत से ज्यादा चुकाई गई राशि –

सुरजेवाला का आरोप है कि राजस्थान वेस्ट पॉवर लिमिटेड से 2.08 रूपये प्रति यूनिट पर 25 साल तक बिजली खरीद का समझौता हुआ था जबकि उनसे बिजली 4.06 रूपये प्रति यूनिट पर बिजली खरीदी गई है. इसी प्रकार अदानी पॉवर से 3.24 रूपये प्रति यूनिट के बजाय 3.66 रूपये प्रति यूनिट और कोस्टल गुजरात से 2.42 रूपये प्रति यूनिट पर बिजली खरीदी है. इन कम्पनियों की अनुबंध राशि और खरीद राशि में 6783 करोड़ रूपये का अंतर है.

कांग्रेस के अनुसार अपने पिछले शासन में उन्होंने मात्र 6526 करोड़ रूपये की बिजली खरीदी थी जबकि भाजपा सरकार ने 41,966 करोड़ रूपये की बिजली खरीदी है. कांग्रेस ने अपने शासन में बिजली खरीदने में सरकारी कम्पनियों का ध्यान रखा था लेकिन भाजपा ने अपने दोस्तों की कम्पनियों को फायदा पहुँचाने के लिए निजी कम्पनियों से महंगी कीमतों पर बिजली खरीदी और इसकी वजह से सरकारी बिजली उत्पादन केंद्र बंद होने की स्थिति में आ गए.

Previous articleक्यों शुरू हो जाते हैं चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर ?
Next articleविकास को भूल ये किस राह पर आ गए ‘नेताजी’?
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version