जयपुर में कांग्रेस ने की भाजपा से तीन गुना ज्यादा सभाएं

7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही घंटे रह गए है जिसके परिणाम वोटिंग के चार दिन के बाद 11 दिसम्बर को घोधित किए जाएंगे। पिछले एक महीने स चल रहे इस चुनाव प्रचार में लगभग हर पार्टी ने जनता को बहुमत हासिल करने के लिए जी-जान लगा दी। इस दौरान पार्टियों ने सभाओं, रैलियां, शो आदि को करने में कोई कमी छोड़ी।

कंग्रेस और बीजेपी के नेताओं, प्रचारकों ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित किया और रैलियां की। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो हफ्तों में प्रचार के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी से ज्यादा सभाएं की है।

जयपुर में कंग्रेस ने भाजपा से पहले ही सभाएं शुरू कर दी थी। बता दे कि कंग्रेस की पहली सभा 23 नवम्बर को किशनपोल में हुइ थी जबकि बीजपी की पहली सभा 1 दिसम्बर को आदर्शनगर में हुई थी। कल बुधवार को दोनों पार्टियों ने आखरी सभा की। कुल मिलाकर कांग्रेस ने 27 सभाएं की जबकि भाजपा की जयपुर में कुल 7 सभाएं की थी।

हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 सभाएं की, कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट ने भी जयपुर में एक सभा की। वही दूसरी तरफ चुनाव प्रसार के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शहर में किसी भी सभा के लिए नहीं आई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img