राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब सिर्फ 6 दिन बाकी है और नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है. उन नेताओं में अब हनुमान बेनीवाल का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने हाल ही में एक नई पार्टी राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी का गठन किया है. नागौर से पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता डॉ. ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी को भाजपा की बी पार्टी बताते हुए उनके चुनावी खर्च और इस्तेमाल किए जाने वाले हेलिकॉप्टर पर सवाल उठाए.
चुनाव हारने के बाद लंबे समय से क्षेत्र से दूर रहीं डॉ. मिर्धा पिछले तीन दिन से जिले में सक्रिय हुई है और अब उन्होंने एक जनसभा में बेनीवाल द्वारा चुनाव प्रचार में कार कि बजाय हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि बेनीवाल ने खींवसर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रखा है जो अब बर्दाश्त नहीं होगा क्योंकि खींवसर क्षेत्र की जनता बदला लेने के मूड में आ गई है.
ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल द्वारा खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस आदमी ने खुद की पार्टी को चुनाव में हारने के लिए खड़ा किया है, वह खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार कैसे कह सकता है. इतना ही नहीं बल्कि ज्योति ने लोकसभा चुनाव में अपनी हार के लिए बेनीवाल को दोषी बताया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में ठेका लेकर नागौर से निर्दलीय हनुमान बेनीवाल ने उनके सामने चुनाव लड़ा जिसमें उनकी खुद की जमानत जब्त हो गई और मुझे भी हार का सामना करना पड़ा.