चौक टीम, जयपुर। NEET UG परीक्षा, कानून-व्यवस्था, बिजली पानी समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने कोटा में प्रदर्शन किया। वहीं, प्रदर्शन से पहले सर्किट हाउस पर सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल हुए। इधर, सभा के बाद प्रदर्शन के लिए कांग्रेसी नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जिनका नेतृत्व पार्टी नेता प्रहलाद गुंजल और हिंडोली विधायक व पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने किया।
कांग्रेस के कई नेताओं ने दी गिरफ्तारी
कलेक्टर चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस एसटीएफ सहित आरएसी की कंपनियां तैनात थी, जहां प्रहलाद गुंजल और अशोक चांदना के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। करीब 5 मिनट तक चली इस मशक्कत में पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी भीड़ चौराहे से नहीं हटी। उसके बाद पुलिस ने प्रहलाद गुंजल, अशोक चांदना, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम सहित कई अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने साधा निशाना
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधा। आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान जो लेकर डोटासरा ने दिलावर को नमूना कहते हुए कहा कि ये माइग्रेट होकर कहा से आया है। जिस पर 14 मामले है, तोंद बढ़ा ली। पिछली सरकार में इन्हें समाज कलंक मंत्री के नाम से पुकारते थे। ये आरएसएस से सीख कर आया है। झूठ बोलो, बार बार बोलो,जोर जोर से बोलो। मेरी सीएम भजनलाल से मांग है कि अनपढ़ व विकलांग मानसिकता वाले मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा लें।
डोटासरा ने कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला पर भी निशाना साधा। डोटासरा ने कहा कि प्रहलाद गुंजल ने मजबूती से चुनाव लड़ा। सब कहने लगे थे कि ओम बिरला चुनाव हार रहे है। लेकिन चुनाव के दो दिन पहले जिस प्रकार अन्याय लोकतंत्र का गला टूटने का काम किया उसी से वह दिल्ली जा पाए नहीं तो वह नहीं तो मंडी की दुकान पर बैठे मिल जाते।
डोटासरा ने कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोटा आईजी अपने आप को संभालो, बीजेपी के कहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ज्यादती मत करो, वरना जीना हराम कर देंगे। कानून के हिसाब से काम करो। ओम बिरला व सीएम भजनलाल नहीं बचा पाएंगे। हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं रुकी तो घुटनों के बल नहीं चलाया तो मेरा नाम भी गोविंद डोटासरा नहीं। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के 6 माह के कार्यकाल में रेप के 2875 मामले सामने आ चुके है। एससी एसटी गरीबों के खिलाफ अत्याचार बढ़े है।
टीकाराम जूली ने लगाए कई आरोप
वही, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय गोविंद डोटासरा पर पेपर लीक के आरोप लगाए। ईडी के छापे पढ़वाए। उसका रिजल्ट क्या आया? आज तक जनता को नही बताया। नीट पेपर को लेकर देश के शिक्षा मंत्री कह रहे है पेपर लीक नहीं हुआ। जबकि सीबीआई जांच शुरू हो चुकी। कई राज्यो से गिरफ्तारी हो रही है। जूली ने कहा कि एमपी में व्यापम घोटाला हुआ। 50 लोगों की रहस्यमयी मौत हुई। जिनके समय ये कांड हुआ उनको अब NTA का चेयरमैन बनाया जा रहा है।
धारीवाल और भरत सिंह नहीं हुए शामिल
इस प्रदर्शन में कोटा उत्तर से विधायक व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और पूर्व विधायक भरत सिंह शामिल नहीं हुए। जबकि इसमें कोटा बूंदी सीट से आने वाले सभी नेता शामिल हुए थे। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले नेताओं में मुख्य तौर पर कोटा जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, बूंदी जिला अध्यक्ष और विधायक सीएल प्रेमी, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व सांसद रामनारायण मीणा, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू सहित कई नेता मौजूद रहे।