झुंझूनू। जिले के नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा पर एक महिला ने पिछले दो सालों से परेशान करने का आरोप लगाई है। महिला का ये वीडीयो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला ने विधायक पर सघन आरोप लगाए है। महिला नवलगढ़ की ही रहने वाली है। वीडियो में महिला राष्ट्रपति से सम्मानित छात्रा बता रही है। विधायक पर आरोप है कि वह पिछले दो सालों से जीना हराम रखा है, घर से बाहर नहीं निकलने देता है। आरोप में निशा कह रही है कि विधायक अपने सामाजिक और राजनीतिक शक्तियों का दुरुपयोग कर मेरे करियर को बर्बाद कर दिया है। मुझे घर से बाहर नहीं निकलने देता है, मुझे जॉब नहीं करने देता है, घर के बाहर अपने लोगों से निगरानी रखता है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में महज 6 दिन बाकी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
वीडियो में निशा शर्मा ने रोते हुए लोगों से इंसाफ के रूप कह रही है कि 7 दिसम्बर को नवलगढ़ में उसे वोट न दो। उसके अलावा किसी अन्य को वोट करें लेकिन उसे वोट न दें।
वीडियो वायरल होने के बाद निशा शर्मा के पिता ने मीडिया के सामने आए, उन्होंने भी विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा पर पिछले दो सालों से अपने बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। वही उचित न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।