कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को दिखाए काले झंडे:अरविंद बाेले- हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। श्रीगंगानगर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली की। रैली में जाते वक्त केजरीवाल के काफिले को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। ये भी चर्चा रही कि काफिले पर हमला हुआ, लेकिन AAP के राजस्थान चुनाव प्रभारी और दिल्ली में द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने केजरीवाल पर हमले की किसी भी घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा- काफिले पर हमला नहीं हुआ है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। यह कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है।

केजरीवाल की गाड़ी के पास तक पहुंचे कांग्रेसी

श्रीगंगानगर में केजरीवाल का काफिला रामलीला मैदान की तरफ बढ़ रहा था। उसी दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। अचानक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता केजरीवाल की गाड़ी के पास तक आ गए। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रैली में केजरीवाल ने सरकार आने पर हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक और हर घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया। वहीं, गहलोत पर भी जमकर हमला किया।

सरकार बनी तो फ्री बिजली और क्लिनिक देंगे

रैली में केजरीवाल ने सरकार आने पर हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक और हर घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया। वहीं, गहलोत पर भी जमकर हमला किया।केजरीवाल ने कहा- राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। बेचारा सचिन पायलट रो-रोकर मर गया, लेकिन गहलोत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कहते हैं कि वसुंधरा मेरी बहन लगती है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img