चौक टीम, जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव के नतीजे कल 4 जून को आएंगे। कल सुबह से ही देश भर में निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना के बाद 543 लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित हो जाएंगे। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भी चुनावी नतीजे आएंगे। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर किस सीट पर कितनी राउंड में मतगणना होगी, उसी आधार पर नतीजे भी घोषित होंगे। राजस्थान में सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर का नतीजा आएगा। सबसे लॉस्ट राजसमंद का नतीजा घोषित होगा।
इसी बीच मतगणना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काउंटिंग एजेंट्स से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि फॉर्म 17-सी और ईवीएम में दर्ज वोटों का मिलान करें और मिलान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को आपत्ति दर्ज करवाने की भी सलाह दी है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘मैं सभी कांग्रेस उम्मीदवारों, मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स, ARO, RO एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि सुबह समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचे एवं आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को न छोड़ें। फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें एवं मिलान न होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं।’
अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस विधायक और विधानसभा प्रत्याशियों से भी लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन एवं उत्साहवर्धन के लिए मतगणना स्थल (जिला मुख्यालय) पर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने आगे लिखा, ‘एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया है, जबकि हम सबने जनता के बीच जाकर उनकी आवाज सुनी है, जो भाजपा के खिलाफ है। आप पूरे उत्साह एवं सकारात्मकता से मतगणना करवाएं। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन की जीत होना देशहित में है।’
वहीं आज वोटों की गिनती से एक दिन पहले चुनाव आयोग (EC) ने अपनी तैयारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम ईवीएम की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। इस दौरान EC ने कहा कि चुनाव में हम लापता नहीं थे। EC ने आगे कहा कि निगेटिव बातों से मतदान कर्मियों को चोट पहुंचती है।