जयपुर। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से किसानों को फसलों में नुकसान हुआ है। पाला पड़ने से किसानों की सरसों और चने की फसलों में 70% तक का खराब हुआ है। इससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई है।अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सरकार से जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की है।
RLP ने की मुआवजे की मांग
सर्दी में कड़ाके की ठंड से फसलों के नुकसान पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा की राजस्थान में ठंड, शीतलहर तथा पाला पड़ने से रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार को तत्काल खराबे का आंकलन करवाके विशेष आर्थिक पैकेज किसानो के लिए जारी करना चाहिए।
प्राकृतिक आपदा से नुकसान हो जाने के बाद किसानो को सरकार से अपेक्षा रहती है। ऐसे में सरकार को तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए किसानों को राहत देने का काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि फसल बीमा कंपनियों को भी जल्द से जल्द किसानों को बीमा क्लेम देने के लिए पाबंद किया जाना चाहिए।
प्रदेश में अभी भी शीत लहर का प्रकोप जारी है कई शहरों में अभी तापमान जीरो डिग्री से नीचे है ऐसे में किसानों को अभी भी पाला पड़ने की आशंका है।