राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर गतिरोध खत्म, आज महारैली

राजस्थान में स्वास्थ के अधिकार बिल को लेकर जारी गतिरोध अब खत्म हो गया है। आज चिकित्सकों की महारैली के बीच वार्ता के न्यौते ने सुलह की उम्मीद को जगाया है। सीएमओ, सीएस, चिकित्सा विभाग और चिकित्सकों के बीच का गतिरोध अब टूटने जा रहा है।

देर रात चली वार्ता

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल विरोध को लेकर चल रहे आंदोलन में देर रात अचानक एक बड़ा घटनाक्रम हो चुका है। निजी डॉक्टर्स के एक डेलिगेशन और सरकार के बीच देर रात 2:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक वार्ता चली है इस वार्ता में कुछ बिंदुओं पर सरकार के साथ सहमति भी बन चुकी है और एक समझौता पत्र तैयार होने की जानकारी भी सामने आ रही है । इस समझौता पत्र में अगर सूत्र सूचना की माने तो सरकारी अस्पताल , प्राइवेट मेडिकल कॉलेज वाले हॉस्पिटल और सरकार से सहायता मिलने वाले संस्थानों में RTH लागू किया जाएगा।

वार्ता करने वाला डेलिगेशन फिलहाल चुप

उधर इस पूरे मामले में सरकार के साथ वार्ता करने वाला डेलिगेशन फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वही इस आंदोलन को शुरुआत से आगे बढ़ा रहे प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ विजय कपूर ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष सामने रखा है उन्होंने कहा कि देर रात जो भी कुछ हुआ उसके बारे में मुझे जानकारी है। इस दौरान मैं काफी दबाव में था लेकिन मैं अपने घर से बाहर नहीं निकला हूं और घर पर ही रहा हूं । डॉक्टर विजय कपूर ने स्पष्ट किया कि डॉक्टर कि आज होने वाली महारैली जारी रहेगी और हड़ताल भी फिलहाल जारी है।

आज महारैली

बहरहाल इस पूरे मामले में अब ऐसा प्रतीत होता है कि रैली के बाद संभावित तौर पर तमाम निजी डॉक्टर आपसी चर्चा करेंगे और अगर आपस में सहमति बनती है तो सरकार के पास जाकर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की जा सकती है और अन्य डॉक्टर समझौते पत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, और राजस्थान में निजी डॉक्टर्स और अस्पतालों की हड़ताल खत्म होने की देर शाम तक अच्छी खबर मिल सकती है। आपको बता दें कि निजी डॉक्टर्स के डेलीगेशन और सरकार के बीच वार्ता मुख्य सचिव उषा शर्मा के सरकारी आवास पर हुई और इस वार्ता का पूरा अपडेट फोन पर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को दिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img