सीएम की घोषणा में देरी से पायलट समर्थक कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के 3 दिन बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर ही दी। सीएम पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच जो रेस लगी हुई थी उसमें आख़िरकार अशोक गहलोत ने बाजी मार ली और वे तीसरी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है वहीं सचिन पायलट राजस्थान के उप मुख्यमंत्री होंगे।

हालाँकि सीएम के नाम में हुई इस घोषणा के कारण राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इंद्रमोहन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले इंद्रमोहन सिंह पायलट को सीएम बनने में हो रही देरी के चलते पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दिया और उन्होंने अपने इस्तीफा गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को भेज दिया है। 

बता दें कि राजस्थान में हुए 15वीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है और 73 सीटों पर जीत के साथ बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है।

इस शानदार जीत के बाद पार्टी को राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन अंतत: आज पार्टी ने केसी वेणुगोपाल पर्यवेक्षण में प्रेस कांफ्रेस में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img