लिथुआनिया का डेलिगेशन राजस्थान के उद्यमियों से हुआ प्रभावित

लिथुआनिया का प्रतिनिधिमंडल राजस्थान दौरे पर है। इस दौरान औद्योगिक संगठनों और इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठकें हुए। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से उद्योग भवन में विशेष बैठक आयोजित हुई। काउंसिल के चेयरमैन राजीप अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिथुआनिया और राजस्थान की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

उद्योग भवन में बैठक

जयपुर दौर पर आए लिथुआनिया देश के डेलिगेशन ने विभिन्न कारोबारी संभावनाओं पर मंथन किया। इस दौरान उद्योग भवन में इंडस्ट्री मेंबर्स के साथ हुई मीटिंग में कई बिंदूओं पर सार्थक चर्चा हुई। REPC चेयरमैन राजीव अरोडा, एक्सपोर्ट विंग का जिम्मा संभाले हुए पीआर शर्मा, फोर्टी विमन विंग की प्रेसिडेंट रानू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कारोबारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक्सपोर्ट—इंपोर्ट पर चर्चा

राजस्थान और लिथुआनिया के बीच एक्सपोर्ट—इंपोर्ट को लेकर चर्चा हुई। पर्यटन, वुडन, ज्वैलरी, स्टोन, आईटी सहित अन्य सेक्टर पर मंथन हुआ। राजस्थानी परंपरा से मेहमानों का स्वागत किया गया। लिथुआनिया का डेलिगेशन राजस्थान के उद्यमियों से प्रभावित नजर आया। आने वाले समय में दोनों ओर से निवेश प्रस्तावों को गति दी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img