लिथुआनिया का प्रतिनिधिमंडल राजस्थान दौरे पर है। इस दौरान औद्योगिक संगठनों और इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठकें हुए। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से उद्योग भवन में विशेष बैठक आयोजित हुई। काउंसिल के चेयरमैन राजीप अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिथुआनिया और राजस्थान की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
उद्योग भवन में बैठक
जयपुर दौर पर आए लिथुआनिया देश के डेलिगेशन ने विभिन्न कारोबारी संभावनाओं पर मंथन किया। इस दौरान उद्योग भवन में इंडस्ट्री मेंबर्स के साथ हुई मीटिंग में कई बिंदूओं पर सार्थक चर्चा हुई। REPC चेयरमैन राजीव अरोडा, एक्सपोर्ट विंग का जिम्मा संभाले हुए पीआर शर्मा, फोर्टी विमन विंग की प्रेसिडेंट रानू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कारोबारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एक्सपोर्ट—इंपोर्ट पर चर्चा
राजस्थान और लिथुआनिया के बीच एक्सपोर्ट—इंपोर्ट को लेकर चर्चा हुई। पर्यटन, वुडन, ज्वैलरी, स्टोन, आईटी सहित अन्य सेक्टर पर मंथन हुआ। राजस्थानी परंपरा से मेहमानों का स्वागत किया गया। लिथुआनिया का डेलिगेशन राजस्थान के उद्यमियों से प्रभावित नजर आया। आने वाले समय में दोनों ओर से निवेश प्रस्तावों को गति दी जाएगी।