राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत शिविर व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 महत्वपूर्ण योजनाओं मे रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। प्रतिदिन 10 अस्थायी कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान व शहरों के संग अभियान के साथ संचालित है। इन शिविरों में 22 विभागों के अधिकारी मौके पर ही आमजन की समस्या का निस्तारण कर रहे है। इन्ही शिविरों में डीडवाना उपखंड, नागौर जिले में प्रथम स्थान पर रहा है। डीडवाना में अब तक 63 हजार से अधिक परिवारों का विभिन्न योजनाओं में नामांकन हो चुका है, जो कि नागौर जिले में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन है।
डीडवाना एसडीएम जीतू कुलहरी ने बताया कि 23 मई तक 1 लाख 9 हजार 615 में से 63 हजार 122 परिवारों का इन योजनाओं में नामांकन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 10 योजनाओं में अन्नपूर्णा योजना में 47559, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 52318, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 52318, विद्युत कृषि 2732, घरैलू 44543, कामधेनु बीमा 34526 आवेदन हुए। इसी प्रकार कैम्प के दौरान जमाबंदी शुद्धीकरण के 1300 प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है व पालनहार योजना मे कुल 23 आवेदकों को जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि नागौर जिले मे सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन 3 लाख से अधिक तक हो चुके है। इन रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र क्षेत्र के विधायक चेतन डूडी, एडीएम श्योराम वर्मा से दिलाया गया।