डीडवाना : बाजारों में हो रखे अस्थाई अतिक्रमणों पर गिरी गाज

डीडवाना शहर के मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण से आमजन और राहगीर परेशान हो रहे हैं। इसी के तहत क्षेत्र के सभी लोगों ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार दीनदयाल खींचो को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने की बात कही गई है। डीडवाना शहर के मुख्य बाजारों सहित सड़क किनारे हो रखे अस्थाई अतिक्रमणों के खिलाफ आज नगरपालिका ने मोर्चा खोल दिया। नगरपालिका ने आज अचानक कार्रवाई करते हुए ना केवल अतिक्रमण हटाए बल्कि दुकानों के बाहर अतिक्रमण के रूप में पड़े सामान को भी जब्त कर लिया।

लोगों ने ज्ञापन में बताया कि, मुख्य बाजार के चौखड़िया भेरू नाथ मंदिर से बालाजी की कुटी तक अवैध रूप से कई ठेले खड़े रहते हैं। वहीं दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। नगरपालिका की इस कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने इसका विरोध जताया, लेकिन नगरपालिका दल ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस के सहयोग से समूचे बाजार से अतिक्रमण हटा दिए।

लोग हो रहे परेशान

लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से मुख्य बाजार काफी सकरा हो गया है, आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। हालात इस बत्तर हो गए हैं कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियां हो रही है। इस समस्या से व्यापारी को भी नुकसान हो रहा है। और व्यापारियों का व्यापार करना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। इसको देखते हुए लोगों ने जल्द ही अतिक्रमण को हटाने का फैसला किया है और इसका ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में राहुल मोदी, मनोज बागड़, मानक सोमानी, जगदीश बगड़िया, मनोज सारडा, संदीप सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।


नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रोहित मील ने बताया कि गत दिनों डीडवाना दौरे पर आए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने डीडवाना शहर के मुख्य बाजारों में सड़कों पर हो रहे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, जिस पर आज पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही शुरू की गई। इसके तहत हॉस्पिटल चौराहा, स्टेशन रोड, बांगड़ कॉलेज, फव्वारा सर्किल, यूको बैंक, न्यायालय परिसर के सामने आदि स्थानों से बाजारों में हो रखे ठेलों, थडियों और अन्य अस्थाई अतिक्रमणों को हटा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई, साथ ही कई दुकानों के बाहर रखे सामान को भी जब्त कर लिया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img