राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, भजनलाल सरकार ने सभी कलेक्टर-SDM के अवकाश किए निरस्त; हीटवेव का अलर्ट जारी

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी संभागीय आय़ुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए है। साथ में सभी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को देर रात आदेश जारी कर दिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने जलदाय विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर पांबदी लगा दी थी।

राजस्थान में तीन दिन तक लू का प्रकोप रहेगा

मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। पानी और बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति करने के निर्देश दिए थे। बता दें राजस्थान में तीन दिन तक लू का प्रकोप रहेगा। इसकी के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है। दरअसल, राजस्थान में बिजली कटौती पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। गहलोत का कहना था कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। इसके बाद सरकार एक्टिव हो गई है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज से राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

डॉक्टरों के अवकाश निरस्त

राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हीटवेव और भीषण गर्मी को देखते हुए सभी चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर मुख्यालय पर ही रहने के लिए पाबंद किया है। विशेष परिस्थितियों में सक्षम स्तर से स्वीकृति के बाद ही कार्मिक अवकाश पर जा सकेंगे. अवकाश स्वीकृति की सूचना निदेशालय को आवश्यक रूप से देनी होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है।

पत्र के अनुसार चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त कर उन्हें लू-तापघात से बचाव एवं उपचार के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि परिपत्र में निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यालयों में चौबीस घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील रहेंगे. आपात स्थिति में नागरिक टोल फ्री नंबर 108, 104 एवं हेल्पलाइन नंबर 1070 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इन हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।

22 मई से तीव्र हीट वेव का रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में बीते 5 दिनों से हीट वेव का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे में प्रदेश के सभी भागों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। कई जगह अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में अगले 48 घंटे भीषण लू स्थिति बनी रहेगी। जोधपुर संभाग और बीकानेर संभाग के अलावा शेखावाटी, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में ज्यादातर स्थानों पर हीट वेव और ज्यादा असर दिखाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img