लोकसभा में बुधवार का दिन बड़ा हंगामेदार रहा। राफेल डील पर बहस की मांग कर रही कांग्रेस की मांग को पूरा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने जवाब दिया। मगर इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जो ना सिर्फ संसद की गरिमा के विरुध्द था वहीं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी रहा।
लोकसभा में जैसे ही अरुण जेटली राफेल डिल को लेकर बोलने लगे उसी बीच कांग्रेस सांसद कागज के विमान बनाकर उड़ाने लगे। सदन में कागज के विमान उड़ाने को लेकर कांग्रेस सांसद राजीव सातव और सुष्मिता देव का नाम लेते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ऐसा करने से मना किया।
खबरों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अपने सदस्यों को जहाज बनाकर उड़ाने के लिए कहा। संसद के इस माहौल को देखकर जेटली ने पूछा कि क्या यूरोफाइटर की याद में जहाज उड़ाए जा रहे हैं।