चौक टीम, जयपुर/सीकर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे। सीक्रेट सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव राजस्थान सरकार द्वारा मनाया जायेगा। जिसमें राजस्थान के सभी लोग अपने-अपने भागीदारी निभाएंगे। तापमान को लेकर राजस्थान सरकार का द्वारा यह अभिनव पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के बॉर्डर क्षेत्र में 55 डिग्री के तापमान को देखते हुए राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है। तापमान को कम करने के लिए बस एक पर्यावरण का माध्यमिक हमारे पास बचा हुआ है। समाज के हर वर्गों को पेड़ लगाकर ही प्रकृति के साथ अपना योगदान देना होगा। इसके बाद दिलावर ने सर्किट हाउस के ऑक्सीजन पार्क में पौधारोपण किया और फतेहपुर के लिए रवाना हो गए।
मदन दिलावर ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री वाराणसी से पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को खातों में 17 वी किस्त जारी करेंगे, जिससे किसानों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई योजना किसानों के लिए जीवनदायनी है।
डोटासरा ने स्कूल खोले होते तो मैं कभी बंद नहीं करता- दिलावर
आगे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अगर डोटासरा ने स्कूल खोले होते तो मैं कभी बंद नहीं करता। न अब करूंगा और न ही आगे करने की योजना है। डोटासरा ने राजस्थान के बच्चों के साथ जबरदस्ती की है और दुश्मन समझा है, डोटासरा से निकम्मा कोई व्यक्ति हो ही नहीं सकता। यह बात शिक्षा मंत्री ने सीकर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
इस दौरान मदन दिलावर ने कहा कि इन्होंने बच्चों को कक्षा 1 से सीधा 12वीं तक कर दिया। यानी कक्षा 6 का बच्चा हिंदी पढ़ता-पढ़ता 7वीं कक्षा में एकदम अंग्रेजी मीडियम पढ़ने लग जाएगा। इन्होंने बच्चों का भविष्य खराब करने का षड्यंत्र रचा है। यह जानते हैं कि पास होने में 33 प्रतिशत नंबर चाहिए। 13 नम्बर तो कोई भी ले आएगा और 20 में से 20 नंबर अध्यापक दे ही देते हैं। इसलिए इनका षड्यंत्र था कि राजस्थान के बच्चे, गरीब लोगों के बच्चे अनपढ़ रह जाएं। कंपटीशन में आगे न आ पाए, इसलिए राजस्थान के बच्चों के साथ अन्याय किया है।
‘जो कृत्य किए हैं उनकी सजा उनको जरूर मिलेगी’
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने जो कृत्य किए हैं उनकी सजा उनको जरूर मिलेगी। जांच एजेंसिया जांच कर रही है। डोटासरा ने किसके कहने पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल में पेपर रखवाए थे, स्टडी सर्किल में लोगों से किसने रखवाली रखवाई थी और चाबी क्यों दी थी। उन्होंने षडयंत्र पूर्वक चाबी दी थी ताकि उनके मिलने वाले लोग रात को पेपर निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि डोटासरा ने सौदा किया होगा कि जितना तुम पेपर बेचोगे उनका 75 प्रतिशत मुझे चाहिए। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, जो-जो दोषी होगा चाहे कोई भी हो गहलोत, डोटासरा हो या मैं हूँ सजा जरूर मिलेगी।
टीचर्स ने गहलोत से कहा था- ट्रांसफर के पैसे देने पड़ते हैं
डाइट में M.Ed व्याख्याता लगाए जाने पर दिलावर ने कहा- तत्कालीन शिक्षा मंत्री डोटासरा ने पैसे लेकर अयोग्य लोगों को डाइट में बिठाया था। 16 नवंबर 2021 को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जब गहलोत ने डोटासरा पूछा था कि तुम कोई ट्रांसफर करने के लिए पैसे तो नहीं लेते। तब टीचर्स ने कहा था- पैसे लेते हैं साहब। उन्होंने पैसे लेकर के अयोग्य लोगों को डाइट में बैठाया। अब हम कोशिश करेंगे की जिस पद को योग्य व्यक्ति की जरूरत है, वहां पर वही लगाया जाए।