अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय का असर प्रदेश में आज से दिखना शुरू हो जाएगा। हालांकि इसे लेकर प्रदेश में 16 और 17 जून को भारी से अति भारी बारिश का दौर शुरू होगा। इधर, सचिवालय में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर रिव्यू किया गया।
जोधपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी
बताया जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा असर जोधपुर संभाग में दिखेगा। यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। SDRF, NDRF की 9 कंपनियां अलग-अलग जिलों में तैनात की है। इसके अलावा बाड़मेर-जालोर जिले जहां भारी बारिश का अलर्ट है, वहां नीचले जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए है।