‘पीएम मोदी के धमकाने का असर एग्जिट पोल में दिखा…’, Exit Poll पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल; जानिए पूरा माजरा

देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एक्जिट पोल जारी किए है। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियां भी जीत का दावा कर रही है।

चौक टीम, जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एक्जिट पोल जारी किए है। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियां भी जीत का दावा कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था। उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं।’

मोदी के डर में मीडिया का एक्जिट पोल- गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्जिट पोल आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं। जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो।’

मुंह खोला तो सात पीढ़ी का हिसाब दूंगा- मोदी

बता दें कि पंजाब में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी होशियारपुर में पहुंचे थे। जहां वे रामलीला ग्राउंड में इंडिया गठबंधन पर खूब बरसे। मोदी ने कहा था कि मैं अभी चुप बैठा हूं, जिस दिन मोदी मुंह खोलेगा तुम्हारी सात पीढ़ी का हिसाब निकाल कर बाहर रख देगा।

Exit Poll में राजस्थान में आ रही है इतनी सीटें

बता दें टाइम्स नाऊ ने अपने सर्वे में राजस्थान की 25 में से 18 सीटों पर भाजपा की जीत का अनुमान लगाया है। कांग्रेस के खाते में सात सीटें जाती दिखाई दे रही हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं। रिपब्लिक मैट्रिज ने राजस्थान में भाजपा को 22-24, इंडिया गठबंधन को 0 से 3 और एक सीट अन्य को, न्यूज 18 इंडिया भाजपा को 18-23, कांग्रेस को 2-7 जीता और इंडिया टीवी ने भाजपा को 21-24 कांग्रेस को 2-4 सीट जीता रहा है। एबीपी-सी वोटर भाजपा को 21-23 और कांग्रेस को 2-4 सीट जीता रहा है। पोल ऑफ पोल भाजपा को 20-23 और कांग्रेस को 1-5 सीट जीता रहा है। आज तक के सर्वे में भाजपा को 16-19 और इंडिया गठबंधन को 5-7 और अन्य को1 से 2 सीट मिल रही है।

2014 और 2019 में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था

पिछले दो लोकसभा चुनाव से राजस्थान में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें बीजेपी ने जीतीं थीं। 2019 के लोकसभा चुनावों में भी 25 सीटों पर बीजेपीर गठबंधन जीता, बीजेपी ने नागौर की सीट आरएलपी को दी थी, जहां आरएलपी-बीजेपी गठबंधन में हनुमान बेनीवाल जीते थे। हालांकि कुछ सालों बाद वे गठबंधन से अलग हो गए।

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हुआ। पहला चरण 19 अप्रैल को और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ। चुनाव 543 लोकसभा सीटों के लिए हुआ। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। वहीं किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img