‘पंगु बन गया है चुनाव आयोग’, चुनाव के नतीजों से पहले पीसीस चीफ डोटासरा का बड़ा हमला, बोले- यह संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। वहीं आज वोटों की गिनती से एक दिन पहले चुनाव आयोग (EC) ने अपनी तैयारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम ईवीएम की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। इस दौरान EC ने कहा कि चुनाव में हम लापता नहीं थे। EC ने आगे कहा कि निगेटिव बातों से मतदान कर्मियों को चोट पहुंचती है।

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करेगी। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में सभी संभावित गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ता हरसंभव एहतियात बरत रहे हैं। राजस्थान में कई जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा भी बिठाया है।

पीसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- यह चुनाव अहम था। निर्वाचन आयोग को भाजपा और मोदी सरकार ने घेरे में ले रखा है। राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग को जितनी भी शिकायतें कीं, उन पर एक भी नोटिस नहीं दिया गया। एक तरह से चुनाव आयोग पंगु बन गया है। मुद्दों पर लोगों ने वोट किया है। लोकतंत्र और संविधान को बचाने, तानाशाही उखाड़ फेंकने के लिए वोट किया है। हम अच्छी खासी सीटें जीतेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने इस बार देश के मुद्दों पर मतदान किया है। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए, देश में 10 साल से चल रही तानाशाही को उखाड़ फेंकने के लिए इस बार लोगों ने वोट दिया है। जिसका नतीजा कल 4 जून को आ जाएगा। हम आश्वस्त हैं कि राजस्थान में जिस प्रकार से प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद दिया है। उसके हिसाब से इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोटिंग हुई है। हम अच्छी सीट जीत रहे हैं और इंडिया गठबंधन की सरकार में शामिल हो रहे हैं।

एग्जिट पोल के आंकड़ों से इतर डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस दस सीट जीत रही है और 8 पर कांग्रेस प्रत्याशी कड़े मुकाबले में हैं। इनमें भी कांग्रेस बढ़त में हैं। उन्होंने दावा किया कि भले एक ही सीट ज्यादा हो, लेकिन राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीट कांग्रेस को मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और प्रदेश सरकार की विफलताओं और कांग्रेस के न्याय पत्र व गारंटी पर भरोसा करके लोगों ने मतदान किया है। इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री कौन होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम का चेहरा तय करने में हम सक्षम हैं। जब गठबंधन हुआ था, तभी यह तय हो गया कि आपस में बैठकर प्रधानमंत्री का नाम तय करेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img