महज 24 घंटों में ही अचानक बदले मौसम के चलते पूरे प्रदेश को कड़ाके की सर्दी ने अपनी जद में ले लिया है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. तो वहीं फतेहपुर सीकर में इस सीजन में पहली बार रात का तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही चूरू में भी बीती रात का तापमान माइनस 0.9 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही 9 जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
भीषण शीतलहर के चलते कई जिलों में जमी बर्फ की चादर
बीती शाम अचानक चली भीषण शीतलहर के साथ ही तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में रात का तापमान में जहां करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. तो वहीं आधा दर्जन जिलों में करीब 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं बीती रात फतेहपुर में माइनस 1 डिग्री और चूरू में माइनस 0.9 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. रात के साथ ही दिन के तापमान में भी करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में धौलपुर में 11.3 डिग्री के साथ सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया
कई जिलों में शीतदिन के सात ही पाला पड़ने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर से अति शीतलहर का यह दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही कई जिलों में इस दौरान शीतदिन और पाला पड़ने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने द्वारा जारी की गई है
7 जनवरी से कड़ाके की सर्दी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की सर्दी का दौर इसी तरह से 3-4 दिनों तक जारी रहने की संभावना है. तो वहीं 7 जनवरी के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी. साथ ही लोगों को शीतलहर से भी राहत मिलेगी