जयपुर में विदेश से कालेधन की एंट्री, चौंकाएगा हरीश जगतानी का किरदार

जयपुर में पांच रियल एस्टेट, ज्वैलरी, होटल और फाइनेंस से जुड़े कारोबारी पर छापे में कालेधन का आकड़ा बढ़ रहा है। इनकम टैक्स रेड में सामने आया है कि काली कमाई के एक्शन विदेश से भी जुड़े है। आयकर विभाग की इस वित्त वर्ष की सबसे बड़ी कार्यवाही साबित हो सकती है। बिल्डर्स समूह पर आयकर छापे में अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आयकर विभाग ने अफ्रीकी देश कॉन्गो की सरकार के मुख्य सलाहकार रहे हरीश जगतानी को हिरासत में लिया है। हरीश जगतानी जयपुर के सबसे बड़े कारोबारी समूहों से एक है। अरबों रूपए का खर्च केवल एचजे फाउण्डेशन के जरिए सीएसआर पर ही करते है।

हरीश जगतानी खोलेगा राज

आयकर विभाग की टीमों ने हरीश जगतानी को दिल्ली के निजी होटल से पकड़ा है। जगतानी कॉन्गों के प्रतिनिधि दल के साथ भारत आया था, भारत सरकार के मंत्री स्तर की वार्ता में शामिल रहा है। हरीश जगतानी कॉन्गो के सबसे ग्रुप HJ ग्रुप ऑफ कंपनीज, के साथ साथ कई देशों में हॉस्पिटिलिटी क्षेत्र में कार्य करने वाले एचजे फाउण्डेशन, कॉन्गो की सबसे बड़ी रिएल एस्टेट कंपनियों में शामिल शेयर बाजार में लिस्टेड मॉर्डन कंसट्रक्शन कंपनी के साथ कॉन्गो की एयरलाइंस कंपनी सर्व एयर का मालिक है। हरीश जगतानी ग्रुप ऑफ कंपनीज का नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है।

ब्लैकमनी का निवेश बड़े प्रोजेक्टों में

आयकर विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया है की हरीश जगतानी ने भारी भरकम ब्लैकमनी का निवेश मंगलम बिल्डर्स ग्रुप से जुड़े प्रोजेक्ट में किया है। हरीश जगतानी कॉन्गों से आए प्रतिनिधी मंडल के साथ दिल्ली में बैठक के लिए एक निजी होटल में रुका हुआ था। आयकर विभाग ने हरीश जगतानी के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर निजी होटल से पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारियों की कार्रवाई के बाद होटल परिसर में हरीश जगतानी ने भागने की कोशिश भी की। लेकिन पहले से मुस्तैद आयकर विभाग की टीमों ने चौतरफा शिकंजा कस कर हरीश जगतानी की भागने की कोशिश नाकाम कर दी। आयकर विभाग की टीमें हरीश जगतानी को दिल्ली से जयपुर लेकर आ गई हैं। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हरीश जगतानी से तिलक नगर यश पथ पर स्थित हरीश जगतानी के आलीशान महलनुमा बने आवास पर गहनता से पूछताछ कर रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का पर्दाफाश

मंगलम बिल्डर्स समूह से जुड़े ठिकानों पर आयकर छापों में काली कमाई का अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का पर्दाफाश हुआ है। आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के साथ साथ अब बिल्डर्स समूह से जुड़े ठिकानों पर विदेश पूछताछ ईकाई की टीमें भी छापों में शामिल हो गई हैं। छापे की कार्रवाई विदेशों से हवाला के जरिए भारी भरकम ब्लैक मनी के निवेश की जांच के मामले में की जा रही है। आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के साथ साथ IT और FIU की टीमें हरीश जगतानी के विदेशी निवेश के मामलों की जांच कर रही है। हरीश जगतानी अफ्रीकी देश कॉन्गों की सरकार का मुख्य सलाहकार बताया जा रहा है। कॉन्गो के पूर्व राष्ट्रपति जोसेफ कबीला के साथ भ्रष्टाचार के तार भी जुड़ने के साक्ष्य आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। करोड़ों रुपए के निवेश के मामले की जांच के लिए केन्द्रीय जांच एजेन्सियों ने शिकंजा कस दिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img