RUHS और डेंटल कॉलेज में बढ़ेगी सुविधाएं

जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एवं दंत विज्ञान महाविद्यालय, जयपुर में जल्द ही वहां मिल रही सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने से मरीजों को राहत मिलेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए फंड को मंजूरी दे दी है। जिससे यहां चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोत्तरी पर खर्च किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न निर्माण एवं चिकित्सकीय संसाधनों के लिए 91.49 करोड़ रुपए के कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की है।

दंत महाविधालय में छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण

गहलोत की स्वीकृति से जयपुर के दंत विज्ञान महाविद्यालय में 15.55 करोड़ रुपए लागत से 180 छात्राओं के लिए छात्रावास भवन निर्माण तथा 13.39 करोड़ रुपए की लागत से 70 रेजीडेंट के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। महाविद्यालय में 17.46 करोड़ रुपए से अस्पताल भवन पर तथा 8.54 करोड़ रुपए लागत से शैक्षणिक भवन पर क्लिनिकल एरिया भी विकसित होगा। लंबे समय से छात्रों की आवास निर्माण की मांग थी। हॉस्टल बनने से वहां स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।

आरयूएचएस में चिकित्सकीय उपकरणों की होगी खरीद

इसके अलावा सीएम ने आरयूएचएस में 19.55 करोड़ रुपए से मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे तथा 17 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे। इन कार्यों एवं आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए विश्वविद्यालय के स्वयं के स्तर पर जमा राशि का उपयोग किया जाएगा। आवश्यक होने पर अतिरिक्त बजट प्रावधान भी किए जाएंगे। इनसे आरयूएचएस और दंत महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों और मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा। अब जल्द ही जरूरी कामों में तेजी आएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img