सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिये की गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग

सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिये की गत्ता फैक्ट्री में सोमवार रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर शहर के सभी अग्निशमन केंद्रों से दमकलें बुलानी पड़ी। देर रात 18 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, वहीं आग को रोकने के लिए इलाके की लाइट भी बंद करनी पड़ी।

तेजी से आग फैली और पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया

जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल के पास बिन्नी गत्ता फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। रात के समय में मजदूर घर जा चुके थे, इसलिए जनहानि की आशंका कम है। गत्तों में आग लगने से तेजी से आग फैली और पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। सीतापुरा फायर ब्रिगेड से पहले दो दमकलें मौके पर पहुंची, लेकिन आग की लपटों को देख बनीपार्क, 22 गोदाम, मालवीय नगर, मानसरोवर, घाटगेट व विश्वकर्मा फायर स्टेशन से भी दमकलें बुलाई गई। आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगता है कि रात करीब दो बजे तक 18 दमकल होने के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया था। वहीं दमकलें आग को रोकने के लिए चारों तरफ से पानी के प्रेशर दे रहे थे।

--advt--spot_img