चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान में 22 मई तक ऐसी ही भीषण गर्मी और लू चलने की चेतावनी दी है। इसको लेकर राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने नवजातों, बुजुर्ग और पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही ऐसे लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य चिंता जाहिर की है। मौसम विभाग ने लोगों को धूप से बचने और खुले में भारी काम करने से परहेज करने को कहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा वक्त में दक्षिण तमिलनाडु तट पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। इससे एक ट्रफ लक्षद्वीप तक फैली है। यही नहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पाकिस्तान, उससे सटे जम्मू-कश्मीर और दक्षिण बांग्लादेश पर मौजूद है। दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम मानसून के 19 मई के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर में आगे बढ़ने की संभावना है। हालांकि राजस्थान में भीषण लू चलने की परिस्थितियों का निर्माण हुआ है।
मौसम विभाग ने 18 से 22 मई के दौरान राजस्थान के कई इलाकों में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यही नहीं 18 और 19 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में रात में भी मौसम गर्म रहने की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में लू चलने और भीषण गर्मी का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान में तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हवा की रफतार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इस महीने हीटवेव का दूसरा फेज एक्टिव हो गया है। हीटवेव का दूसरा फेज पहले फेज के मुकाबले अधिक ज्यादा गर्म रहेगा इससे मई महिने के आखिरी हफ्ते में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान तापमान 47 डिग्री या उससे ऊपर भी जा सकता है। वहीं कई शहरों में दिन और रात के तापमान में सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर जाने का अनुमान है।