पाकिस्तान से भारतीय सीमा में एक और ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश हुई है। अनूपगढ़ में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कैलाश पोस्ट के पास ड्रोन की आवाज आने पर जवानों ने 25 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया।
पाकिस्तान की और से ड्रग्स तस्करी की नापाक साजिश
घुसपैठ की ये कोशिश रात 11.30 बजे हुई। बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के द्वारा कैलाश पोस्ट के पास सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बीएसएफ के जवानों को नहीं मिली है। माना जा रहा है कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान में भारत में ड्रग्स तस्करी की नापाक साजिश करता है। दुश्मन देश की ओर से बॉर्डर पर पहले भी ऐसे प्रयास हो चुके हैं। बीएसएफ जवानों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। बीएसएफ के अधिकारी भी कैलाश पोस्ट पर पहुंचे, हालात का जायजा लिया। जवानों ने यहां देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया।