कार्यत कला संस्था की और से जयपुर में पहली बार “कार्यत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया” का आयोजन किया जा रहा हैं। यह फिल्म फेस्टिवल 28 दिसंबर को शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरु होगा।
पहले किफ्फी-जयपुर 2018 में देश विदेश की बेहतरीन कुल 66 फिल्मो को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन कुल 24 फिल्मो की , दूसरे दिन 29 फिल्मो की और तीसरे दिन 13 फिल्मो की स्क्रीनिंग होगी।
इस फिल्म फेस्टिवल के साथ साथ दर्शको के लिए 8 विषयो पर विशेष फिल्ममेकिंग सेमिनार और वर्कशॉप भी आयोजित किये गए है, जिनमे से फिल्ममेकिंग के विषय है -आईडिया /स्टोरी /स्क्रीनप्लेएक्टिंग चैलेंजेजकैमरा /सिनेमेटोग्राफीइंडिपेंडेंट फिल्म मेकिंग चैलेंजेजरीजनल सिनेमा डेवलपमेंट इन टुडे स्केनरिओम्यूजिक /बैकग्राउंड स्कोरप्री -प्रोडक्शन , प्रोडक्शन & पोस्ट प्रोडक्शनफिल्म मार्केटिंगफेस्टिवल की सभी फिल्मो में अलग अलग सन्देश और मकसद नजर आयेगा| इस फिल्म फेस्टिवल में दर्शको की एंट्री फ्री रखी गयी है।