जालोर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कई दिलचस्प मोड़ सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ भाजपा के दो विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का रुख किया हैं। वहीं भाजपा ने सांचौर जिले की विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे विधायक जीवाराम चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आदेश जारी कर बताया कि, भाजपा नेता और पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के संविधान में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए जीवाराम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।
यूपी CM योगी आदित्यनाथ के भड़काऊ भाषण पर कार्रवाई करने की मांग
बता दें कि इससे पहले भी भाजपा ने बागी नेताओं को पार्टी से निकाला था। इन नेताओं ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन अपने नामांकन वापस नहीं लिए थे।
राजे सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल जैतारण, हेमसिंह भड़ाना थानागाजी, राजकुमार रिणवा रतनगढ़, धन सिंह रावत बांसवाड़ा, अनिता कटारा सागवाड़ा, किशनाराम नाई श्रीडूंगरगढ़, लक्ष्मीनारायण दवे मारवाड़ जंक्शन, रामेश्वर भाटी सुजानगढ़, राधेश्याम गंगानगर श्री गंगानगर, कुलदीप धनकड़ विराटनगर और दीनदयाल कुमावत फुलेरा सीट से पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।