पूर्व महाराजा हनवन्त सिंह की 100 वीं जयंती के अवसर पर 16 जून को शाम 6 बजे डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज सभागार में महाराजा हनवंत सिंह की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह का आयोजन हनवन्त एजुकेशनल सोसायटी द्वारा किया जाएगा।
समारोह में सभी की भागीदारी रहेगी
समारोह के आयोजक हनवन्त एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,महाराजा गज सिंह,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,पूर्व केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि समारोह में सभी समाजों व संस्थाओं की भागीदारी रहेगी।