चौक टीम, जयपुर। जयपुर की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और हस्तशिल्प कला की धरोहर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स) ने अपने सबसे प्रसिद्ध कार्यक्रम, फोरहेक्स फेयर के 10वें संस्करण का शुभारंभ किया। यह चार दिवसीय फेयर 9 से 12 अगस्त तक बीएम बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
फेयर का उद्घाटन इंडस्ट्री कमिश्नर रोहित गुप्ता, वस्त्र मंत्रालय के सीनियर डायरेक्टर रजत वर्मा, एडी-डीसी हैंडिक्राफ्ट, वस्त्र मंत्रालय के आर के वर्मा, ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद और पूर्व चेयरमैन लेखराज माहेश्वरी, ने किया। इस फेयर में जयपुर के प्रमुख एक्सपोर्टर्स और आर्टिजंस जैसे जयपुर फर्नीचर, रतन टैक्सटाइल, पोद्दार एसोसिएट्स, आर्टिसना, दिलीप ट्रेडिंग आदि हिस्सा ले रहे हैं।
हस्तशिल्प की विविधता और एमएसएमई सब्सिडरी
फेयर में आगुन्तक विभिन्न राज्यों के कुशल कारीगरों द्वारा की गयी हैंडलूम वीविंग, कालीन बुनाई, चमड़ा शिल्प, मधुबनी पेंटिंग, ब्लू पॉटरी, सांगानेरी ब्लॉक प्रिंटिंग आदि का प्रदर्शन कर सकेंगे। सभी आर्टिजंस को एमएसएमई की सब्सिडरी भी उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे वे भी जोर-शोर से इसमें भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें।
फोरहेक्स फेयर: उत्तरी भारत की कारीगर विरासत का उत्सव
फोरहेक्स फेयर कमेटी के प्रेसिडेंट जसवंत मील ने बताया कि इस वर्ष फेयर में उत्तर भारत की प्रमुख आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर, सुश्री रितु खंडेलवाल को चीफ क्यूरेटर के रूप में चुना गया है। उन्होंने कहा कि फोरहेक्स फेयर हमारे कारीगरों की स्थायी भावना और प्रतिभा का प्रतीक बन गया है। इस वर्ष 50,000 से अधिक विशिष्ट आगंतुकों के आने की उम्मीद है, जिससे अनुमानित कारोबार 50-60 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
फोरहेक्स के प्रेसिडेंट सुनीत जैन ने बताया कि फोरहेक्स फेयर केवल खरीदारी का स्थान नहीं है, बल्कि उत्तरी भारत की अविश्वसनीय कारीगर विरासत का उत्सव है।
फेयर का उद्देश्य: कारीगरों को उद्योग से जोड़ना
फोरहेक्स फेयर कमिटी के वाइस प्रेसिडेंट अतुल पोद्दार ने कहा कि इस फेयर का उद्देश्य कारीगरों को उद्योग से जोड़कर समाज की सेवा करना है। फेयर होटल इंडस्ट्री, बिल्डर्स और इंटीरियर डिजाइनर्स के लिए सोर्सिंग का सबसे कुशल प्लेटफार्म साबित होगा।
फेयर में 150 से अधिक पार्टिसिपेंट्स
फोरहेक्स के सेक्रेटरी रवि उतमानी ने बताया कि इस वर्ष फोरहेक्स फेयर में 150 से अधिक पार्टिसिपेंट्स भाग ले रहे हैं, जो हस्तशिल्प, वस्त्र, होम डेकोर, फर्नीचर, लाइटिंग, कालीन, मिट्टी के बर्तन आदि की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित करेंगे। 2100 वर्ग मीटर के विशाल एग्जिबिशन एरिया में 150 से अधिक बूथों को इंस्टॉल किया गया है। इसमें मुरादाबाद, सहारनपुर, खुर्जा, पानीपत, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसे शहरों के आर्टिजंस शामिल हैं।