युवाओं को खुश करने में जुटी गहलोत सरकार,401 सरकारी कॉलेजों में खुलेगी ओपन जिम, 18.04 करोड़ होंगे खर्च

चौक टीम जयपुर। राजस्थान में यह चुनावी साल है. इस दौरान मुख्यमंत्री आम जनता को खुश करने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है । यही कारण है कि विधानसभा चुनाव से लगभग 5 महीने पहले सरकार ने प्रदेश के 401 सरकारी कॉलेजों में ओपन जिम स्थापित करने का बड़ा फैसला किया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 करोड़ 4 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

इस प्रस्ताव के अनुसार ओपन जिम की स्थापना के लिए प्रत्येक कॉलेज को चार लाख 50 हजार रुपए खर्च करने के लिए दिए जाएंगी वही 2023 -2024 में खोले नए कॉलेजों में भी ओपन जीम स्थापित की जाएंगी. इसी के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट की सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा।

युवाओ को सरकार से मिली बड़ी सौगात

अभी कुछ दिन पहले ही गहलोत सर्कार ने राजस्थान में कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को घर से कॉलेज आने जाने का बस किराया देने का भी प्रस्ताव पास किया था.

साथ ही इससे पहले सरकार ने जोधपुर के अमृतलाल स्टेडियम चैनपुरा को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और राजसमंद जिले के नाथद्वारा में कुश्ती अकादमी और स्टेडियम का निर्माण करने का फैसला किया है. जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। इनमें जोधपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसी तरह राजसमंद के नाथद्वारा में कुश्ती अकादमी और स्टेडियम का निर्माण होगा। इसमें 26 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img