चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को पदोन्नति कर तोहफा दिया है. प्रदेश के 16 आरएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर आईएएस बनाया गया है. जिससे राजस्थान को 16 नये आईएएस मिले है. प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले दिनों केंद्रीय एवं कार्मिक प्रशिक्षण विभाग यूपीएससी में आयोजित की गयी थी. जहां इनका साक्षात्कार किया गया.
यूपीएससी की बोर्ड बैठक में हुआ अनुमोदन
13 जून को यूपीएससी में हुई बोर्ड बैठक में इनके नामों का अनुमोदन किया गया था. इन अफसरों को राजस्थान कैडर आवंटित किया जायेगा. राजस्थान में आईएएस की कैडर स्ट्रेंथ 313, जबकि आईपीएस की 215 और आईएफएस की 145 पोस्ट हैं.
राजस्थान में कुल कैडर स्ट्रैंथ-वर्किंग अफसर आईएएस 313-247, आईपीएस 215-190 और आईएएफएस 145-101 है. जबकि राजस्थान कैडर की कुल पोस्ट 673 में से 491 पदों पर ही अफसर कार्यरत हैं. कुल पदों में से 135 खाली हैं. 47 अफसर दिल्ली डेपुटेशन पर कार्यरत हैं. इनमें 21 आईएएस, 20 आईपीएस, 6 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। यानी वर्किंग स्ट्रेंथ को देखे तो कुल स्ट्रैंथ के 73 प्रतिशत अफसर ही राजस्थान में कार्य कर रहे हैं.
ये 16 RAS बने
IAS प्रदेश में कुल 16 आरएएस को आईएएस के तौर पर प्रमोशन किया गया है. जिनमें प्रियंका गोस्वामी, जगजीत सिंह मोंगा, रामनिवास मेहता, डॉक्टर अरुण गर्ग, राजेंद्र कुमार वर्मा, अल्पा चौधरी, संचिता बिश्नोई, हर्ष सावन सूखा, आशुतोष गुप्ता, बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, हनुमान ढाका, बचनेश कुमार अग्रवाल और वासुदेव मालावत शामिल है.