लड़कियां रही लड़कों से आगे, साइंस में डूंगरपुर और कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिला टॉप

राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट अबकी बार चौंकाने वाला रहा है। हालांकि पिछले साल से रिजल्ट कम रहा है जो कि अपने आप में एक चिंताजनक बात है। राजस्थान की लड़कियों ने लड़कों से दोनो विषयों में बाजी मारी है। पूरे राजस्थान में साइंस में डूंगरपुर और कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिले के स्टूडेंट्स पूरे प्रदेश भर में टॉप पर आए हैं।

ये रहा इस बार का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं साइंस का रिजल्ट 95.65 प्रतिशत रहा है, और कॉमर्स का रिजल्ट 96.60 प्रतिशत रहा है। जबकि पिछले साल के मुकाबले इस बार साइंस का रिजल्ट 0.04 प्रतिशत कम रहा है। अगर कॉमर्स का रिजल्ट देखा जाए तो पिछली बार के 97.39 प्रतिशत के मुकाबले 0.93 प्रतिशत घटा है। छात्रों का रिजल्ट 94.39 प्रतिशत रहा है।

इस बार साइंस में लड़कियों का परसेंटेज लड़कों के मुकाबले ज्यादा रहा है। इसी तरह कॉमर्स में भी छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 98.01प्रतिशत रहा है, जबकि छात्रों का यह प्रतिशत 95.85 रहा। कॉमर्स में भी लड़कियां लड़कों के मामले में 2.16 प्रतिशत आगे रही है |

साइंस विषय में डूंगरपुर जिला रहा टॉप

साइंस में डूंगरपुर जिला पूरे प्रदेश में टॉप पर आया है। डूंगरपुर जिले का परिणाम97.3% रहा है। दूसरे स्थान पर सीकर जिला है जहां का परिणाम 97.5% रहा । और तीसरे स्थान पर नागौर जहां रिजल्ट 97.3 प्रतिशत रहा। और चौथे स्थान पर राजसमंद जहां का रिजल्ट 97.1 प्रतिशत रहा। और पांचवें स्थान पर छाल और जहां का रिजल्ट 97.05 प्रतिशत पास सिंह प्रतिशत के साथ रहा है।

कॉमर्स विषय में सवाई माधोपुर जिला रहा टॉप

कॉमर्स में सवाई माधोपुर राजस्थान में 100% से रिजल्ट के साथ पहले स्थान पर रहा है। दूसरे स्थान पर बाड़मेर रहा है जहां का रिजल्ट 99.81% रहा है तीसरे स्थान पर श्रीगंगानगर रहा जहां का रिजल्ट 98.90% रहा और चौथे स्थान पर सीकर रहा जहां का रिजल्ट 98.65% और पांचवें स्थान पर जैसलमेर रहा जहां का रिजल्ट 98.46% रहा है।

साइंस और कॉमर्स में डिवीजन

साइंस सब्जेक्ट में दो लाख आठ हजार 766 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। 50 हजार 752 स्टूडेंट सेकंड डिविजन पास हुए हैं और थर्ड डिवीजन में 387 स्टूडेंट पास हुए हैं।

कॉमर्स में 17 हजार 43 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन आए हैं। 9 हजार 252 स्टूडेंट सेकंड डिविजन और 1741 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं |

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img